मुझे जाना होगा

मुझे जाना होगा | कुछ दिन आप सब से दूर , पेपर हैं पड़ना है , कुछ याद है कुछ करना है, याद करने मुझे जाना है मुझे जाना होगा | डेढ़ महीने ही बात है अब तो ये मेरे हालात हैं कर नही सकती हूँ कुछ सोचती हूँ फिर आऊँगी लेकर भावनाएं कुछ अपनी कुछ परायी तो फिर मुझे जाना है मुझे जाना होगा | दे दीजिये आशीष और कामना कीजिये सफल हो लौटू अपनी इस जंग से इस जंग की खातिर अब मुझे जाना है मुझे जाना होगा | मैं पढ़ रही थी तभी मुझे याद आया की अब मैं बहुत दिनों तक आप सब के साथ नही रह पाऊँगी मेरे पेपर हैं तो बेठे हुए यूँही सोचते हुए कुछ पंक्तिया याद आई तो सोचा इसी तरह आप सबसे विदा लूँ कुछ दिनों के लिए | जब तक पेपर ख़तम ना हो बस आपका आशीष मिल जाये तो जल्द ही मिलना भी होगा | पर आप सब से अनुरोध है की कभी भूल ना जाना आऊँगी मैं लौटकर मुझे याद रखना | - दीप्ति शर्मा