जख्मो पे मरहम लगाते रहे

अपने जख्मो पे मरहम लगाते रहे,
ढूंढ़ते रहे किसी को की कोई अपना हो,
और लोग हमें हर वक़्त आजमाते रहे,
अपनी खुशियों की परवाह नही की
लुटा दी हर ख़ुशी सब की ख़ुशी के लिए
हर रूठे को हम तो मनाते रहे ,
अपने जख्मो पे मरहम लगाते रहे|
कहा था सबने मुझे कुछ मिलेगा नही.
जानते थे फिर भी ना जाने क्यों?
हम किस्मत को खुद से छुपाते रहे ,
अपने अश्को को आँखों से बहाते रहे,
दिल मे किसी के सपने सजाते रहे,
अपने जख्मो पे मरहम लगाते रहे|
भटकते रहे जिन्दगी तलाशने को,
सोचा लम्हों का सहारा मिलेगा मुझे,
तमन्नाओ को अपना सहारा समझ ,
हम एहसासों से दामन छुडाते रहे ,
उलझी जिन्दगी को सुलझाते रहे,
अपने जख्मो पे मरहम लगाते रहे|
२००८
दीप्ति शर्मा 

Comments

Unknown said…
nice poem yar
really isme tumara dard diyaya hai tumne
or is जख्मो ko apne power banao
fir dekho
duniya kitne hasin hai
सदा said…
अपनी खुशियों की परवाह नही की
लुटा दी हर ख़ुशी सब की ख़ुशी के लिए
हर रूठे को हम तो मनाते रहे ,

मेरे ब्‍लाग 'सदा' पर आपके प्रथम आगमन का स्‍वागत है, बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों का चयन किया है इस रचना में बधाई स्‍वीकारें ।
deepti ji

apne dard-e-jubani ki hai..dard ko kalam me piroya hai aur bahar kar diya rasta acha hai halka karne ka khud ko.
uhi karte raho dua hai dard kam ho apka

Popular posts from this blog

मैं

कोई तो होगा

नयन