Posts

Showing posts from May, 2012

याद आये रात फिर वही

Image
  अहद तेरा यूँ लेकर दिल में याद आये रात फिर वही बदगुमान बन तेरी चाहत में अपने हर एहसास लिये मुझे याद आये रात फिर वही अनछुये से उस ख़्वाब का बेतस बन पुगाने में मुझे याद आये रात फिर वही उनवान की खामोशी में सदियों की तड़प दिखे और याद आये रात फिर वही तेरे ख़्यालों में खोयी ये जानती हूँ तू नहीं आयेगा फिर भी मुझे, याद आये रात फिर वही याद आये बात फिर वही । © दीप्ति शर्मा

तू हो गयी है कितनी पराई ।

अथाह मन की गहराई और मन में उठी वो बातें हर तरफ है सन्नाटा और ख़ामोश लफ़्ज़ों में कही मेरी कोई बात किसी ने भी समझ नहीं पायी कानों में गूँज रही उस इक अजीब सी आवाज़ से तू हो गयी है कितनी पराई । अब शहनाई की वो गूँज देती है हर वक्त सुनाई तभी तो दुल्हन बनी तेरी वो धुँधली परछाईं अब हर जगह मुझे देने लगी है दिखाई कानों में गूँज रही उस इक अजीब सी आवाज़ से तू हो गयी है कितनी पराई । पर दिल में इक कसर उभर कर है आई इंतज़ार में अब भी तेरे मेरी ये आँखें हैं पथराई बाट तकते तेरी अब बोझिल आहें देती हैं दुहाई पर तुझे नहीं दी अब तक मेरी धड़कनें भी सुनाई कानों में गूँज रही उस इक अजीब सी आवाज़ से तू हो गयी है कितनी पराई । © दीप्ति शर्मा

कोई तो बात होती है ।

लहरों से बहने के साथ में हर लफ़्ज़ से निकली बात में अँधियारी सी उस रात में कोई तो बात होती है । ख़ामोशी से कह जाने में कुछ छुपने और छुपाने में धड़कनों को बहलाने में कोई तो बात होती है । कोई गीत गुनगुनाने में किसी के याद आने में आँसुओं के बह जाने में कोई तो बात होती है । कभी दिल को समझाने में तो कभी बहक सा जाने में अहसासों को जगाने में कोई तो बात होती है । कोई किस्सा सुनाने में बीती यादों के खो जाने में हालातों को सहलाने में कोई तो बात होती है । उन बातों में जान होती है यूँ ही बस कुछ लम्हों से अनायास पहचान होती है । © दीप्ति शर्मा

माँ

जब पहला आखर सीखा मैंने लिखा बड़ी ही उत्सुकता से हाथ पकड़ लिखना सिखलाया ओ मेरी माँ वो तू ही है । अँगुली पकड़ चलना सिखलाया चाल चलन का भेद बताया संस्कारों का दीप जलाया ओ मेरी माँ वो तू ही है । जब मैं रोती तो तू भी रो जाती साथ में मेरे हँसती और हँसाती मुझे दुनिया का पाठ सिखाती ओ मेरी माँ वो तू ही है । खुद भूखा रह मुझे खिलाया रात भर जगकर मुझे सुलाया हालातों से लड़ना तूने सिखाया ओ मेरी माँ वो तू ही है । © दीप्ति शर्मा