विजय पर्व
यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत याद दिलाता है|
आज के समय में कितने ही रावण यूँ ही घूमते हैं पर उनका नाश करने में हम भले ही असमर्थ हो पर हृदय में श्री राम को रख उनसे जूझने का होसला तो ला ही सकते हैं |
और बुराई पर जय की विजय की कोशिश तो कर ही सकते हैं |
जय राम जय राम जय जय राम
श्री राम चन्द्र की जय
विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाये
Comments
आज आवश्यकता है , आम इंसान को ज्ञान की, जिस से वो; झाड़-फूँक, जादू टोना ,तंत्र-मंत्र, और भूतप्रेत जैसे अन्धविश्वास से भी बाहर आ सके. तभी बुराई पे अच्छाई की विजय संभव है.