Posts

Showing posts from 2012

शब्द

Image
वो शब्द छोड़ दिये हैं असहाय विचरने को खुले आसमान में वो असहाय हैं, निरुत्तर हैं कुछ कह नहीं पा रहे या कभी सुने नहीं जाते रौंध दिये जाते हैं सरेआम इन खुली सड़को पर संसद भवन के बाहर और न्यायालय में भी सब बहरे हैं शायद या अब मेरे शब्दों में दम नहीं जो निढाल हो जाते हैं और अक्सर बैखोफ हो घुमते कुछ शब्द जो भारी पड़ जाते हैं मेरे शब्दों से... आवाज़ तक दबा देते हैं तो क्यों ना छोड़ दूँ अपने इन शब्दों को खुलेआम इन सड़कों पर विचरने दूँ अंजान लोगों में शायद यूँ ही आ जाये सलीका इन्हें जीने का । © दीप्ति

मैं कद्र करती हूँ

एक ऐसा इंसान जो सच के लिये जीता हो... त्याग, सदभावना में विश्वास हो.. मैं भी एक ऐसे इंसान को जानती हूँ सच में ऐसे लोग बहुत कम होते हैं.. कुछ पंक्तियाँ मेरी तरफ से.. वो आत्मविश्वास जि...
कब तक आबरू अपनी खोयेगी हैवानियत पर फूट फूटकर रोयेगी शरम करो नौजवानों, रहते तुम्हारे कब तक वो नारी काल के गाल में सोयेगी?? © दीप्ति शर्मा
जो गीत हरदम गुनगुनाये अक्सर हम उन्हें समझ ना पाये फिर भी गाते रहे गुनगुनाते रहे चाहे वो गीत अपने हो या पराये © दीप्ति शर्मा
घुटती रही जिंदगी तहख़ानों के बीच अपने ही जहर खिलाते रहे निवालों के बीच यूँ तो कशमकश भरी हैं राहें मेरी रोती भी कैसे रहकर दिलवालों के बीच । © दीप्ति शर्मा
Image
टकटकी आँखें गड़ाये मोटा सा चश्मा लगाये वो हर सुबह बड़े ध्यान से पढ़ा करते हैं अखबार हम देखे उनको रोज रोज पड़ जाते अचरज में बार बार तो सोचा पूछे या ना पूछे कि वो क्यों हैं परे...
Image
वो प्रेम की है अनुभूति उसमें आस है विश्वास है जो पनपती है प्रज्वलित हो लौ की तरह. ©दीप्ति शर्मा

जिन्दगी

Image
जिंदगी की सच्चाई को छुपाते हुए हर हाल में बस मुस्कुराते हुए गुजर जाता है लम्हा कभी कभी । गुजरे इस जीवन में क्या जीवन भी गुजर सकता है? शायद हाँ शायद नहीं भी बिन सच्चाई अपनाये ...
Image
दिल पर तुम यूँ छा रही हो लगता है पास आ रही हो जुल्फ़ों के साये में छुप मुझे देख हाय यूँ इतरा रही हो कातिल मुस्कुराहट से तुम दिल की कली खिला रही हो रुख से अपने बलखा रही हो मुत्तस...

फसल

Image
वर्षों पहले बोयी और आँसूओं से सींची फसल अब बड़ी हो गयी है नहीं जानती मैं!! कैसे काट पाऊँगी उसे वो तो डटकर खड़ी हो गयी है आज सबसे बड़ी हो गयी है कुछ गुरूर है उसको मुझे झकझोर देन...

तस्वीरें

Image
अक्सर सवाल करती हूँ उन टँगी तस्वीरों से क्या वो बोलती हैं?? नहीं ना !! फिर क्यों एक टक यूँ मौन रह देखतीं हैं मुझे कि जैसे जानती हैं हर एक रहस्य जो कैद है मन के अँधेरे खँड़रों में ...

वो अधजली लौ

रौशनी तो उतनी ही देती है कि सारा जहाँ जगमगा दे निरंतर जल हर चेहरे पर खुशियों की नदियाँ बहा दे फिर भी नकारी जाती है क्यों?? वो अधजली लौ मूक बन हर विपत्ति सह पराश्रयी बन ज...
यथार्थ के नीले गगन में बह रहें हैं भाव मेरे पीर परायी सुन सुनकर दिल में उपजे हैं घाव मेरे सुनो जरा क्या हुआ है देखो तुम बन गये हो हमराज मेरे मधुर गीत सुनकर तुम्हारे गूँज उठे ...
धमकी देकर बचतें हो तहख़ानों में क्यों छुपते हो सामने आकर करो प्रहार मंत्रालय से क्यों बकते हो । © दीप्ति शर्मा
कब कहती रूक जाऊँगी मैं तुमको जो ना पाऊँगी गहरे दरिया की मैं कश्ती अकेले पार पा जाऊँगी । © दीप्ति शर्मा

नयन

वरालि सी हो चाँदनी लज्जा की व्याकुलता हो तेरे उभरे नयनों में । प्रिय विरह में व्याकुल क्यों जल भर आये? तेरे उभरे नयनों में । संचित कर हर प्रेम भाव प्रिय मिलन की आस है तेरे उभ...

क्यों प्राण प्रियतम आये ना ??

चाँदनी ढल जायेगी फिर क्या मिलन बेला आयेगी मिलने को व्याकुल नयन ये तो क्यों प्राण प्रियतम आये ना??  नयन बदरा छा गये रिम-झिम फुहारों की घटा मुझमें समाने और अब तक क्यों प्राण प्रियतम आये ना?? विरह की इस वेदना को अनुपम प्रेम में ढाल अमानत बनाने मुझे अपनी क्यों प्राण प्रियतम आये ना?? मुख गरिमा के चंचल तेवर अलौकिक कर हर प्रेम भाव मेरे मुख दर्पण के भाव देखने क्यों प्राण प्रियतम आये ना?? निहारिका सा प्रेम रूप छलकत निकट पनघट निहारने उस प्रेम को क्यों प्राण प्रियतम आये ना?? दीप्ति शर्मा

तुम आओगे ना ??

अहसासों के दरमियां मेरे ख़्वाबों को जगाने जब तुम आओगे ना कुछ शरामऊँगी  मैं धडकनों को थामकर कुछ बहक सा जाऊँगी मैं मुझे बहकाने तुम आओगे ना ???? इठलाती सी धूप में रूख पर नक़ाब गिराने जब तुम आओगे ना तेज़ किरणें शरमा जायेंगी तुम्हारे अक्स के आ जाने से मेरी परछाई को ख़ुद में समाने तुम आओगे ना ???? अकेलेपन में भींगी आँखों के आंसूओं को पोंछने  जब तुम आओगे ना एक मुस्कान खिल जायेगी कुछ किस्से सुनने भटकती इस ज़िंदगी में मुझे अपना बनाने आरजुओं को जगाने तुम आओगे ना ???? दो नहीं एक ही है हम इस हौसले को बढ़ाने जब तुम आओगे ना चाँद की चाँदनी तेज़ हो अपना तेज़ फैलायेगी उसकी रौशनी मुझ तक आकर तेरा अहसास करायेगी अहसास कराने अपना तुम आओगे ना ???? कह दो एक बार तुम आओगे ना ???? तुम आओगे !!!!! दीप्ति शर्मा 

हिमालय

हिमालय की मौन आँखों में शान्त माहौल के परिवेश में कुछ प्रश्नों को देखा है मैंने । खड़ा तो है अडिग पर उसके माथे की सलवटों पर    थकावट के अंशों को देखा है मैंने । प्रताड़ित होता है वो तो क्यों ? नहीं समझते हो तुम क्रोधित हो वो कैसे हिला दे धरती को ये देखा है मैंने । जब बहती हुयी पवन कुछ कहकर पैगाम सुनाती है तो पैगाम -ए - दर्द को छलकते धरती पर बहते देखा है मैंने । कभी ज्वाला सा जल जाता है और कभी नदियाँ बन बह जाता है उसे पिघलते रोते देखा है मैंने । भयानक क्रोध में तपते बादल की तरह फटकर तबाही फैलाते हुए देखा है मैंने । अभिमान करो ना प्रतिकार करो दर्द से बिलखते पिघलते उस अटूट ह्रदय को टूटते देखा है मैंने । - दीप्ति शर्मा 

चौराहा

जिंदगी का ये चौराहा , अपने दम पर गर्वित हाथ फैलाये खड़ा ,कुछ इठलाकर , सोचे कि मंजिल दिखता है सबको राह बताता है । जिंदगी के इस चौराहे पर कितनी ही गाड़िया आती चली जाती हैं , फिर बचती है बस वो सूनी खाली राह , इंतज़ार में फिर किसी मुसाफ़िर के जो आयेगा और अपनी मंजिल पायेगा , बढता चला जायेगा । पर जब राह ही मालूम ना हो तो ये क्या आभास करायेगा , राह दिखाने का आभास या राह में अकेले खो जाने का आभास ।  क्या ये चौराहा अकेलेपन में चुभती उस साँस को कुछ आस दिलायेगा या देख उसे हँसता जायेगा , जोर से या मन ही मन उसका उपहास उड़ायेगा । सूनसान  और अकेले उन रास्तों पर खो जाने का डर तो होगा पर एक विश्वास भी होगा उस चौराहे पर , जहाँ कोई तो आयेगा जो राह दिखायेगा , मंजिल दिलायेगा । पर ये चौराहा करता रहेगा इंतज़ार हर रोज नयी उम्मीद लिए नये मुसाफ़िरों का । - दीप्ति शर्मा 

ब्लॉग की दूसरी वर्षगाँठ 28/7/20012

Image
नमस्कार ,                  मुझे ये बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि आप सभी मित्रों , गुरुजनों के आशीष एवं सहयोग से और आप सभी की छत्रछाया में मेरे ब्लॉग ने अपने 2 वर्ष पुरे कर लिए हैं । बस यूँ ही अपना मार्गदर्शन एवं सहयोग देते रहियेगा ,,, आभारी हूँ ,,,, शुक्रिया ।

हिसाब

हिसाब ना माँगा कभी अपने गम का उनसे पर हर बात का मेरी वो मुझसे हिसाब माँगते रहे । जिन्दगी की उलझनें थीं पता नही कम थी या ज्यादा लिखती रही मैं उन्हें और वो मुझसे किताब माँगते रहे । काश ऐसा होता जो कभी बीता लम्हा लौट के आता मैं उनकी चाहत और वो मुझसे मुलाकात माँगते रहे । कुछ सवाल अधूरे  रह गये जो मिल ना सके कभी मैंने आज भी ढूंढे और वो मुझसे जवाब माँगते रहे । - दीप्ति शर्मा

बरसात

रिमझिम बरस जाती हैं बूंदे जब याद तुम्हारी आती है । बिन मौसम ही मेरे घर में वो बरसात ले आती है । जब पड़ी मेह की बूंदे मुस्कुराते उन फूलों पर हर्षित फूलों पर वो बूंदे तेरा चेहरा दिखाती है । नाता तो गहरा है इन बूंदो का तुझसे चाहे तेरी याद हो या ये बरसात हो मुझे तो  दोनों भिगो जाती हैं । - दीप्ति शर्मा

प्राण प्रिये

वेदना संवेदना अपाटव  कपट को त्याग बढ़ चली हूँ मैं हर तिमिर की आहटों का पथ बदल अब ना रुकी हूँ मैं साथ दो न प्राण लो अब चलने दो मुझे ओ प्राण प्रिये । निश्चल हृदय की वेदना को छुपते हुए क्यों ले चली मैं प्राण ये चंचल अलौकिक सोचते तुझको प्रतिदिन आह विरह का त्यजन कर चलने दो मुझे ओ प्राण प्रिये । अपरिमित अजेय का पल मृदुल मन में ले चली मैं तुम हो दीपक जलो प्रतिपल प्रकाश गौरव  बन चलो अब चलने दो मुझे ओ प्राण प्रिये । मौन कर हर वितथ  पनघट साथ नौका की धार ले चली मैं मृत्यु की परछाई में सुने हर पथ की आस ले चली मैं दूर से ही साथ दो अब चलने दो मुझे ओ प्राण प्रिये । --- दीप्ति शर्मा 

किसी की आहटों का अहसास

बुझा हुआ सा चेहरा मुरझाये से हालात कहा करते हैं अक्सर कि इंतज़ार रहेगा तुम्हारा चाँद के ढलने से चाँद के उगने तक.. महसूस करती हूँ कभी वो आहटें और कभी कोई आवाज़ जो मेरा नाम ले प...
Image
इंतिहाऐं इश्क की कम नहीं होती वो अक्सर टूट जाया करती हैं मुकम्मल सी वो कुछ यादें बातों के साथ छूट जाया करती हैं पहलू बदल जाते हैं जिंदगी के उन तमाम किस्सों को जोड़ते जुड़ती है तब जब ये साँसे डूब जाया करती हैं ©दीप्ति शर्मा

याद आये रात फिर वही

Image
  अहद तेरा यूँ लेकर दिल में याद आये रात फिर वही बदगुमान बन तेरी चाहत में अपने हर एहसास लिये मुझे याद आये रात फिर वही अनछुये से उस ख़्वाब का बेतस बन पुगाने में मुझे याद आये रात फिर वही उनवान की खामोशी में सदियों की तड़प दिखे और याद आये रात फिर वही तेरे ख़्यालों में खोयी ये जानती हूँ तू नहीं आयेगा फिर भी मुझे, याद आये रात फिर वही याद आये बात फिर वही । © दीप्ति शर्मा

तू हो गयी है कितनी पराई ।

अथाह मन की गहराई और मन में उठी वो बातें हर तरफ है सन्नाटा और ख़ामोश लफ़्ज़ों में कही मेरी कोई बात किसी ने भी समझ नहीं पायी कानों में गूँज रही उस इक अजीब सी आवाज़ से तू हो गयी है कितनी पराई । अब शहनाई की वो गूँज देती है हर वक्त सुनाई तभी तो दुल्हन बनी तेरी वो धुँधली परछाईं अब हर जगह मुझे देने लगी है दिखाई कानों में गूँज रही उस इक अजीब सी आवाज़ से तू हो गयी है कितनी पराई । पर दिल में इक कसर उभर कर है आई इंतज़ार में अब भी तेरे मेरी ये आँखें हैं पथराई बाट तकते तेरी अब बोझिल आहें देती हैं दुहाई पर तुझे नहीं दी अब तक मेरी धड़कनें भी सुनाई कानों में गूँज रही उस इक अजीब सी आवाज़ से तू हो गयी है कितनी पराई । © दीप्ति शर्मा

कोई तो बात होती है ।

लहरों से बहने के साथ में हर लफ़्ज़ से निकली बात में अँधियारी सी उस रात में कोई तो बात होती है । ख़ामोशी से कह जाने में कुछ छुपने और छुपाने में धड़कनों को बहलाने में कोई तो बात ...

माँ

जब पहला आखर सीखा मैंने लिखा बड़ी ही उत्सुकता से हाथ पकड़ लिखना सिखलाया ओ मेरी माँ वो तू ही है । अँगुली पकड़ चलना सिखलाया चाल चलन का भेद बताया संस्कारों का दीप जलाया ओ मेरी म...

मैं कोई किस्सा सुनाऊँगी कभी

मैं कोई किस्सा सुनाऊँगी कभी आँखो से आँसू बहाऊँगी कभी तुम सुन सको तो सुन लेना स्याह रात की बिसरी बातें मैं तुम्हें बताऊँगी कभी मैं फासलों को मिटाऊँगी कभी मैं कोई किस्सा सु...

यादें

जिंदगी की पोटली में बंधी वो सुनहरी यादें यूँ बेनकाब हो रही हैं जैसे किसी पिंजड़े से वो आजाद हो रही हैं । तिरछे आईने को भेद उमड़ घुमड़ रही वो बाहर आने की चेष्टा बयां कर रही है...

ऊँची चोटियों का अभिमान

उन ऊँची चोटियों को कितना अभिमान है उन पर पड़ रही स्वर्णिम किरणों का आधार ही तो उनका श्रृंगार है । घाटियों की गहराई विजन में ज़ज़्ब यादों की अवहित्था इनकी मिसाल है उन ऊँची ...
creation 10th class दुनिया की भीड़ से कोई पुकार कर रहा है ऐसा लगता है कि हमें कोई याद कर रहा है दिल के गुलशन को आबाद कर रहा है अकेले हैं दुनिया में ये जानकर कोई दरियाफ्त कर रहा है साहिलों में ख...

क्यों??

क्यों कभी कोई ख़ामोशी टूटती नज़र नहीं आती मेरे अहसासों के दामन में दबी जुबां से क्यूँ कोई ख़ुशी नज़र नहीं आती वक्त-ए-दुआ देगा कोई इस आसार में जीती मैं पर जीने की कोई उम्मीद ...

वो

Image
झटक कर जाती है जुल्फ़े बड़ा इतराती है वो क्या पता कितनों के दिल पर कहर ढ़ाती है वो जानते हैं ये जुल्फ़े उनकी नहीं खरीद बाजार से घर पर नकली जुल्फ़े लगाती है वो देखो जरा नकली ज...

उसने

Image
जब झलक गये मेरे आँसू जो दिखे नहीं महसूस हुए पर देख लिया उसने इसको पहचान लिया उसने मुझको उस रिम-झिम सी फुआर में । उलझ गये जब ये केश मेरे जो बिखर गये ना सुलझ सके थाम लिया उसने उनक...

दिल के अहसास

1. हर इक रस्म निभा जाना आसान नहीं, बस सोचना ही आसान होता है । 2. तस्वीरें अहसास कराती हैं अपनों के पास होने का उसकी अहमियत कोई समझे ये जरूरी तो नहीं । 3. दिल जल जाते हैं हाथों को जलान...

क्या मैं अकेली थी

सुनसान सी राह और छाया अँधेरा गिरे हुए पत्ते उड़ती हुयी धूल उस लम्बी राह में मैं अकेली थी । चली जा रही सब कुछ भूले ना कोई निशां ना कोई मंजिल उस अँधेरी राह में मैं अकेली थी । तभ...

मौत

Image
भयावह रूप ले वो क्यूँ, इस तरह जिद् पर अड़ी है बड़ी क्रुर दृष्टि से देख रही मुझे देखो मौत मेरे सामने खड़ी है । ये देख खुश हूँ मैं अपनो के साथ जाने क्या सोच रही है कुछ अजीब सी मुद्...

ए बसंत तेरे आने से

ए बसंत तेरे आने से नाच रहा है उपवन गा रहा है तन मन ए बसंत तेरे आने से । खेतों में लहराती सरसों झूम रही है अब तो मानो प्रभात में जग रही है ए बसंत तेरे आने से । चिड़िया भी चहकती है भ...

मुझे अच्छा लगेगा

सुबह की रोशनी की तरह मुस्कुराओ सदा, जिंदगी की महफ़िल में साथ दो मेरा, मुझे अच्छा लगेगा । ना हो खफा बस खिलखिलाओं सदा, दिल में प्यार जगाओ, तुम मुझे अपना बनाओ, मुझे अच्छा लगेगा । द...

हर लम्हा है तुम्हारा, इसे अपनाकर तो देखो । तन्हा हो कभी तो हमें याद करके दिल में बसाकर तो देखो । हम लगेंगे तुम्हें अपने हमसे ऩजरे मिलाकर तो देखो । याद करो ना करो हम तुम पर मरतें हैं एक बार आज़माकर तो देखो । इस दिल ने तुम्हें चाहा है ये दिल है तुम्हारा इसे अपना बनाकर तो देखो । तुम दिवाने हो जाओगे हमारे बस एक बार हमसे हाथ मिलाकर तो देखो । इधर हाथ बढ़ाकर तो देखो । ,,, " दीप्ति शर्मा "

बातें उसकी दिल तडपाने लगी हैं,  यादें उसकी दिल जलाने लगी हैं । मुश्किल से ही सही पर अब,  याद उसकी दिल से जाने लगी है । ख़ामोशियाँ लवों पर छाने लगी हैं । तंहाईयाँ दिल में समाने लगी हैं । मेरी आँखें आँसू बहाने लगी हैं । ऎसा लगता है जाने से उसके, दिल की धड़कन भी अब, साथ छोड़ मेरा जाने लगी है । ,,,,," दीप्ति शर्मा "

मैं रुक गयी होती

Image
जब मैं चली थी तो तुने रोका नहीं वरना मैं रुक गयी होती | यादें साथ थी और कुछ बातें याद थी ख़ुशबू जो आयी होती तेरे पास आने की तो मैं रुक गयी होती | सर पर इल्ज़ाम और अश्कों का ज़खीरा ले मुझे जाना तो पड़ा बेकसूर समझा होता तो मैं रुक गयी होती | तेरे गुरुर से पनपी इल्तज़ा ले गयी मुझे तुझसे इतना दूर उस वक़्त जो तुने नज़रें मिलायी होती तो मैं रुक गयी होती | खफा थी मैं तुझसे या तू ज़ुदा था मुझसे उन खार भरी राह में तुने रोका होता तो शायद मैं रुक गयी होती | बस हाथ बढाया होता मुझे अपना बनाया होता दो घड़ी रुक बातें जो की होती तुमने तो ठहर जाते ये कदम और मैं रुक गयी होती | _------ "दीप्ति शर्मा "

ये आँखें

Image
कभी अनमोल मोतियों  को गिरा देती हैं | तो कभी बहुत कुछ  अपने में छुपा लेती हैं , ये आँखें |    -- " दीप्ति शर्मा "

अब क्या करना है |

Image
इत्मिनान से जी लूँ लिख लूँ कुछ नगमें जो ज़ज्बात से भरें हों फिर सोचूँगी की मुझे अब क्या करना है | गढ़ लूँ कुछ नये आयाम सतत बढूँ दीर्घ गूंज से ले मैं रुख पर नकाब फिर सोचूँगी की मुझे अब क्या करना है | स्मरण कर उन्मुक्त स्वर स्वछन्द गगन में टहलूं सहजभाव से स्मृतियों में कुछ ख्यालों को छुला लूँ फिर सोचूँगी की मुझे अब क्या करना है | महसूस कर लूँ एहसास तेरे यहाँ आने का बरस जाये बरखा सावन भर आये और तुझसे मिलन हो जाएँ फिर सोचूँगी की मुझे अब क्या करना है | --- दीप्ति शर्मा