तुम्हारी इजाजत
मस्त अदाओ से सराबोर
तुम्हारी जुल्फ चेहरे से हटाऊँ
क्या तुम्हारी ये इजाजत है
ये सुहाने मौसम की नजाकत है |
जाहिल जमाना करे इंकार
पर पायलो की झंकार की
मोहब्बते दिल में इबादत है
ये सुहाने मौसम की नजाकत है |
इख़्तियार तेरा जो दिल में है
सोच उसे में लुत्फ़ उठाऊँ
क्या तुम्हारी ये इजाजत है
ये सुहाने मौसम की नजाकत है |
चुनरी में छुपे उस चाँद के
यहाँ आने की कुछ आहट हैसोच तुम्हे चारो दिशाओ में
मैं तुम्हारे ही गीत गाऊं
क्या तुम्हारी ये इजाजत है
ये सुहाने मौसम की नजाकत है |
Comments
होली की शुभ कामनाएं.
ये सुहाने मौसम की नजाकत है |
सुंदर अभिव्यक्ति
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये
होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं , यह पर्व आपके जीवन में खुशियाँ और उमंग लेकर आये .............
कविता के साथ साथ चित्र भी सुन्दर है
होली की शुभकामनाये
नमस्कार !
बहुत अच्छी ओर सुन्दर प्रस्तुति!
.....गहन भावों का संगम है यह अभिव्यक्ति
कई दिनों व्यस्त होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..
जानकार अच्छा लगा की अब तुम ठीक हो......पोस्ट अच्छी लगी पोस्ट दुसरे पैरे में क्या कहना चाहती थी कुछ साफ़ नहीं था बाकी सब अच्छा लगा ....आपको और आपके परिवार को रंगों के त्यौहार की बधाई|
चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
जानकर अच्छा लगा की आप अब ठीक हैं .....
बहुत अच्छी ओर सुन्दर प्रस्तुति!
आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनायें!
Holee kee dheron shubhkamnayen!
गर मौसम की यही नजाकत
मिली आपको स्वयं इजाजत
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
गर मौसम की यही नजाकत
मिली आपको स्वयं इजाजत
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
नमस्कार !
आपने बहुत सूक्ष्मता से भावों का चित्रण किया है ...कितनी सजगता से अपनी बात कहने का प्रयास किया है ...आपका आभार इस सार्थक रचना के लिए
आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनायें
सुरक्षित , शांतिपूर्ण और प्यार तथा उमंग में डूबी हुई होली की सतरंगी शुभकामनायें ।
किसी का एक बड़ा मौज़ू शेर है:-
अदा से, नाज से, अंदाज से, चिलमन से निकलेंगे.
वो हमको क़त्ल करने के लिए हर फ़न से निकलेंगे..
त
होली पर बन जाती है आफत
इसे राहत बनने दो
ठंडा पानी बरसने दो
रंगे गुलाल सिर्फ लगाऊं
होली पर हंसूं और
सदा खिलखिलाऊं
होली पर गुजिया खाऊं
खिलाऊं, ऊधम नहीं
सिर्फ धमाल मचाऊं
अपनी तो ऐसी आदत है
आपको परिवार सहित होली की बहुत-बहुत मुबारकबाद... हार्दिक शुभकामनाएँ!
jhankar ki tarah dil ko chhu gai.
badhai.
abhi aapki tabiyat kaisi hai....pichhali post par aapne likha hai.
aapke sukhmay swasth ki subhkamnaye.
nazaakat bhari rachnaa padhkar dil baag baag ho gaya..specially pehla para pdhkar....
bahut khub
होली की शुभ कामनाएं
होली की शुभ कामनाएं.
भारतीय ब्लॉग लेखक मंच
माफियाओं के चंगुल में ब्लागिंग
इसे कहते हैं नेकी और पूछ पूछ ।
http://siratalmustaqueem.blogspot.com/2010/09/blog-post_15.html