एक परिधि में घूमते दो नाम
अपनी समान त्रिज्याओं के साथ
प्रतीक्षा -रत हैं
केन्द्र तक पहुँच
खुद के अस्तित्व को
एक दूसरे में समाने को ।
© दीप्ति शर्मा


Comments

त्रिज्याएँ त्रिजटा बने, हिम्मत पाए सीय |
बजरंगी नापें परिधि, होय मिलन अद्वितीय ||
आपकी कविता में भावों की गहनता व प्रवाह के साथ भाषा का सौन्दर्य भी है .उम्दा पंक्तियाँ

Popular posts from this blog

मैं

कोई तो होगा

नयन