दिल- ए- एहसास

१.आपके चले आने से दिल को करार आ जाये जरा मुस्कुरा तो दीजिये इस महफ़िल में भी जान आ जाये| २. कहो ना कुछ पर ये निगाहें बोल जाती हैं दिल की बातें निगाहों से ही की जाती हैं| ३. आँखों में बसकर दिल में उतर गये ...