दो अंगुलियों के बीच
वो अनुभूति नहीं पनपती
जो तुम्हारे और मेरे बीच
अक्सर पनपा करती है ।
© दीप्ति शर्मा
उसने कहा था आज गुलाब का दिन है न गुलाब लेने का न देने का, बस गुलाब हो जाने का दिन है आज गुलाब का दिन है उसी दिन गुलाब सी तेरी सीरत से गुलाबी हो गयी मैं । - दीप्ति शर्मा
Comments
सुंदर अनुभूति
बधाई
आग्रह है- पापा ---------