जन्मदिन

आज मेरी प्यारी बहिन का जन्मदिन है और मैं बहुत खुश हूँ ,, मेरी तरह से उसे ढेरो शुभकामनाये ,,, कृपया आप भी अपना बहुमूल्य आशीर्वाद उसे प्रदान करें | आज जन्मदिवस पर तेरे , ओ मेरी प्यारी बहिन दुलार करते हैं सभी प्यार करते हैं सभी हजार ख्वाहिशें जुडी हैं माँ पापा की तुझसे रौशन है ये आँगन तुझसे कह दे तू ये आज मुझसे न दूर हो हम कभी भी अब एक दूजे से जफ़र पा ओ मेरी बहिन घर जल्दी आना तू अबकी आँखों का तारा हैं तू सबकी तेरा सपना सच हो जाये हर ख्वाहिश पूरी हो जाये जन्मदिन पर मिले तुझे सबका इतना आशीष की हर बाला आने से पहले ही टल जाये जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्रीती . - दीप्ति शर्मा