Posts

Showing posts from November, 2012
Image
दिल पर तुम यूँ छा रही हो लगता है पास आ रही हो जुल्फ़ों के साये में छुप मुझे देख हाय यूँ इतरा रही हो कातिल मुस्कुराहट से तुम दिल की कली खिला रही हो रुख से अपने बलखा रही हो मुत्तस...

फसल

Image
वर्षों पहले बोयी और आँसूओं से सींची फसल अब बड़ी हो गयी है नहीं जानती मैं!! कैसे काट पाऊँगी उसे वो तो डटकर खड़ी हो गयी है आज सबसे बड़ी हो गयी है कुछ गुरूर है उसको मुझे झकझोर देन...

तस्वीरें

Image
अक्सर सवाल करती हूँ उन टँगी तस्वीरों से क्या वो बोलती हैं?? नहीं ना !! फिर क्यों एक टक यूँ मौन रह देखतीं हैं मुझे कि जैसे जानती हैं हर एक रहस्य जो कैद है मन के अँधेरे खँड़रों में ...