ये उन दिनों की बात है जब हम मिले पहली दफा स्टेशनपर अनजान से , दूसरी दफा ताजमहल कितनी मन्नतों के बाद ये दिन आया था तुम और ताजमहल पास ही ,सपना लग रहा जैसे ,ताजमहल देखना बचपन की तमन्ना और तुम्हारा मिलना तो लगता हर तमन्ना पूरी हो गयी तुम्हारी बाहों के आगोश में यमुना के पानी में पैर डुबो महसूस करती रही तुम्हें प्यार यहीं है बस ताजमहल की यादें कड़ी नंबर एक #दीप्तिशर्मा
दिल में उठे हर इक सवाल की भाषा हूँ | सिमटे हुए अहसासों को जगाने की अभिलाषा हूँ | गहरा है हर जज्बात जज्बातों से पलते खवाब की परिभाषा हूँ | अकेली हूँ जहाँ में पर जगती हुई मैं आशा हूँ | - दीप्ति शर्मा
Comments
आभार
काफी उम्दा रचना....बधाई...
नयी रचना
"जिंदगी की पतंग"
आभार
हिमकर श्याम
http://himkarshyam.blogspot.in/