जिंदगी की विरान महफ़िलो में,
कोई उजाला तो होता |
इस दुनिया की भीड़ में ,
मेरा कोई सहारा तो होता |
जो थाम लेता हाथ मेरा ,
कभी दुखी ना होने देता,
वो मेरे साथ साथ ,
कदम से कदम मिला ,
हर राह पे चलता ,
मेरी मंजिल वो ही होता ,
जो सिर्फ मेरा होता,
काश ऐसा भी कोई,
the flower thats smiles today, ...........tomorrow dies. all we wish to stay, thempts and then flies...... so b always happy ........its very intresting
ये उन दिनों की बात है जब हम मिले पहली दफा स्टेशनपर अनजान से , दूसरी दफा ताजमहल कितनी मन्नतों के बाद ये दिन आया था तुम और ताजमहल पास ही ,सपना लग रहा जैसे ,ताजमहल देखना बचपन की तमन्ना और तुम्हारा मिलना तो लगता हर तमन्ना पूरी हो गयी तुम्हारी बाहों के आगोश में यमुना के पानी में पैर डुबो महसूस करती रही तुम्हें प्यार यहीं है बस ताजमहल की यादें कड़ी नंबर एक #दीप्तिशर्मा
वो लम्हे हमें हैं अब याद आते , ना भूले हैं जानम ना भूल पाते , बताऊँ मैं कैसे तुझे ? वो लहरों की कस्ती , वो फूलो की वादी , सितारों की झिलमिल , कहाँ खो गयी , बताऊँ मैं कैसे तुझे ? वो चूड़ी की छनछन , वो पायल की खनखन , कहाँ खो गयी , बताऊँ मैं कैसे तुझे ? वो कोयल की कूंह कूंह , वो झरने का झरना , रिमझिम सी बारिश, कहाँ खो गयी , बताऊँ मैं कैसे तुझे ? फूलों की ख़ुशबू , महकता वो आँगन , मोहब्बत वो मेरी , कहाँ खो गयी , बताऊँ मैं कैसे तुझे ? - दीप्ति
Comments
...........tomorrow dies.
all we wish to stay,
thempts and then flies......
so b always happy
........its very intresting