आपका आशीर्वाद चाहती हूँ
आज मेरा जन्मदिन है
आपका आशीर्वाद चाहती हूँ |
रंग बिरंगी दुनिया में
अपनी कोई पहचान चाहती हूँ 
आपका आशीर्वाद चाहती हूँ |
हर राह मे नयी राह बना 
संकल्प ले आगे बढना चाहती हूँ 
मैं अपनी हर राह में
आपका आशीर्वाद चाहती हूँ |
सव्छंद गगन में अरमानो को 
पंख दे उड़ना चाहती हूँ 
हर राग मे कोई गीत गा 
उस पेड़ की तरह हरदम 
ऊँचाई को छूना चाहती हूँ 
आपका आशीर्वाद चाहती हूँ |
- दीप्ति शर्मा


Comments
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो......
AAP SABHI KO MAHASHIVRATRI KI SUBHKAMNAYE..
Happy Birthday to u
Happy Birthday to u
Happy Birthday to u
फूलों की तरह आपका चेहरा खिला रहे .
जन्म दिन की हार्दिक बधाई.
Happy Birth Day
*********************
हैप्पी बड्डे दीप्ति जी
Fool khila do Kyari kyari,
Nayi safalta ke sumano se..
Mahake Jivan ki Fulwari...
A late but true wishes for ur birthday..
*********************
Happy Birth Day
*********************
बहुत ही नायाब लग रहा आज जहाँ
आपसे दूर हूँ स्वीकार कीजिए ये संदेश
आप के जन्मदिन से सजा है आज सारा जहाँ..
*********************
* Happy Birth Day *
*********************
आप जियो हजारों साल,
साल के दिन हों पचास हजार
**********************
दीप्ती जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनायें |
....
der se hi sahi....
jai baba banaras...