दीप्ति जी नमस्कार ! आपकी कुछ रचनाएं पढ़ी हैं , अच्छे प्रयास कर रही हैं । और श्रेष्ठ लिखने की शुभकामना के साथ मेरी चंद पंक्तियां आपके लिए … दूसरों के अश्क… अपनी आंख से बहने भी दे ! अपने दिल को… दूसरों के दर्द तू सहने भी दे ! दुनिया दीवाना कहे… तुझको , तू मत परवाह कर ; रास्ते अपने तू चल… कहते , उन्हें कहने भी दे !!
ये उन दिनों की बात है जब हम मिले पहली दफा स्टेशनपर अनजान से , दूसरी दफा ताजमहल कितनी मन्नतों के बाद ये दिन आया था तुम और ताजमहल पास ही ,सपना लग रहा जैसे ,ताजमहल देखना बचपन की तमन्ना और तुम्हारा मिलना तो लगता हर तमन्ना पूरी हो गयी तुम्हारी बाहों के आगोश में यमुना के पानी में पैर डुबो महसूस करती रही तुम्हें प्यार यहीं है बस ताजमहल की यादें कड़ी नंबर एक #दीप्तिशर्मा
दिल में उठे हर इक सवाल की भाषा हूँ | सिमटे हुए अहसासों को जगाने की अभिलाषा हूँ | गहरा है हर जज्बात जज्बातों से पलते खवाब की परिभाषा हूँ | अकेली हूँ जहाँ में पर जगती हुई मैं आशा हूँ | - दीप्ति शर्मा
Comments
हर शब्द में गहराई
हर पंक्ति अपने आप में एक कविता सी है
बहुत खूब
शुभकामनाएँ
खयालों को नींदों में सपने बनाकर।
मेरे अश्क थे उसकी आंखों में गोया
वो बैठे हैं शायद जहन में समाकर
दीप्ति ,
बधाई !
टिप्पणी करने चला तो आपकी कविता को ही लिख बैठा थोड़ा सा घुमाकर।
इजाजत है न ?
नमस्कार !
आपकी कुछ रचनाएं पढ़ी हैं , अच्छे प्रयास कर रही हैं ।
और श्रेष्ठ लिखने की शुभकामना के साथ मेरी चंद पंक्तियां आपके लिए …
दूसरों के अश्क… अपनी आंख से बहने भी दे !
अपने दिल को… दूसरों के दर्द तू सहने भी दे !
दुनिया दीवाना कहे… तुझको , तू मत परवाह कर ;
रास्ते अपने तू चल… कहते , उन्हें कहने भी दे !!
- राजेन्द्र स्वर्णकार
mujhe yese hi protsahan dete rahe
dhanybad
नमस्कार !
आपकी कुछ रचनाएं पढ़ी हैं ,
आप बहुत अच्छा लिखती हैं और गहरा भी.
बधाई.
पर जाने कहाँ चाकी जाती है हमें रुलाकर
आप की कविता में सच्चाई है
RINKU DADA (pRADIP dubey)
बेहतरीन अभिवयक्ति..........