कुछ नोट्स
गुन्नू- मम्मी मम्मी मम्मी
मैं - हाँ क्या हुआ?
गुन्नू- मम्मी आओ बैठें
मैं- काम कौन करेगा फिर
गुन्नू- हूट हूट
मैं- अब ये क्या है
गुन्नू- आऊल{ ऊल्लू हूट हूट बोलता है }
फिर अचानक भागता है कुछ खिलौनों को जोड़कर ले आता है और मुझे डराते हुये कहता है ठकठक ( ट्रेक्टर को ठकठक कहता है)
ठकठक को फेंककर फिर आ जाएगा
गुन्नू- मम्मी
मैं- हाँ
गुन्नू- पूच्च ( चूम लेगा )
और कहेगा गुयीगुयी ( गुदगुदी को गुयीगुयी)
गजब है ये भी
#बच्चों की लीला
Comments